Monday, 30 December 2019

Thank everyone who packed your parachute!

rpmwu294
30.12.2019

Thank everyone who packed your parachute! 

New_year_resolution
जो लोग जिंदगी में हमारे लिए आमदिन के काम जैसे ड्राइविंग, हाऊसहोल्ड मदद, आॅफिस का कार्य, आवश्यकता पड़ने पर मदद करते है उनके लिए हमारे मन में अच्छा भाव व कृतज्ञता होनी चाहिए। उनके साथ मुस्कराकर बात करनी चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर उनकी अवश्य मदद करनी चाहिए।
✈✈✈✈✈✈
Air Commodore Vishal was a Jet Pilot. In a combat mission his fighter plane was destroyed by a missile. He however ejected himself and parachuted safely. He won acclaims and appreciations from many.
After five years one day he was sitting with his wife in a restaurant. A man from another table came to him and said "You're Captain Vishal ! You flew jet fighters. You were shot down!"
"How in the world did you know that?" asked Vishal.
"I packed your parachute," the man smiled and replied.
Vishal gasped in surprise and gratitude and thought if parachute hadn't worked, I wouldn’t be here today.
Vishal couldn't sleep that night, thinking about that man. He wondered how many times I might have seen him and not even said 'Good morning, how are you?' or anything because, he was a fighter pilot and that person was just a safety worker"
So friends, who is packing your parachute?
Everyone has someone who provides what they need to make it through the day.
We need many kinds of parachutes - we need the physical parachute, the mental parachute, the emotional parachute, and the spiritual parachute.
We call on all these supports before reaching safety.
Sometimes in the daily challenges that life gives us, we miss what is really important.
We may fail to say hello, please, or thank you, congratulate someone on something wonderful that has happened to them, give a compliment, or just do something nice for no reason.
As you go through this week, this month, this year, recognize the people who pack your parachute.
😊 *I just want to thank everyone who packed my parachute this year one way or the other*- through your words, deeds, prayers etc!!
From the bottom of my heart with all my love ❤
Wishing you a pleasant and a memorable end to 2019 and an awesome beginning to 2020🙏🌹
💥💥💥💥💥💥💥

Friday, 13 December 2019

आरक्षण

rpmwu293
13.12.2019

#आरक्षण :  #समस्या_नहीं It is a very #positive and #proven_tool for #inclusive_growth (#सब_का_विकास)

जो लोग आरक्षण के बारे में भली-भांति नहीं समझते हैं वे कुछ भी नकारात्मकता फैलाते रहते हैं। ऐसे लोगों को आवश्यकता है तथ्यों को समझने की और देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण तथा सभी का उत्थान हो इस प्रकार की भावना को आगे विकसित करने की।

आज यदि आरक्षण नहीं होता तो निम्न तीन स्थितियां हो सकती थी जो कि किसी भी प्रकार देश की एकता व अखण्डता और उन्नति के लिए सही नहीं होती -

1. यदि आरक्षण का प्रावधान नहीं किया जाता तो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अलग देश की मांग करते और जिन लोगों को आरक्षण मिला हुआ है वे अलग देश में रहते। सबसे पहले जिन्हें उस जमाने में अछूत कहा जाता था उनका अलग देश होता, उसके बाद आदिवासियों के कई देश होते और उसके बाद अन्य पिछड़े वर्ग की कई जातियों के भी अलग-अलग देश हो सकते थे।

2. यदि अलग देश बनाने में सफल नहीं होते तो हमारे देश में आंतरिक अशांति रहती और जगह-जगह पर लड़ाई झगड़े और मार पिटाई होती रहती जिसके कारण देश में शांति नहीं रह पाती और देश कभी भी इतना उन्नत नहीं होता जितना कि आज है।

3. अगर उक्त दोनों स्थितियां भी नहीं होती तो यह होता कि जो लोग अछूत, आदिवासी या अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं जिनकी जनसंख्या काफी अधिक है वे बहुत ही छोटे मोटे मजदूरी जैसे कार्य में लगे रहते या कई लोगों को बेगारी करनी पड़ती। ऐसा होने पर देश में बड़े कार्य करने की जो क्षमता बनी हैं वह नहीं बन पाती। साथ में लोगों के साथ भयंकर भेदभाव व अत्याचार भी होता रहता।

बिना आरक्षण के उक्त तीनों स्थितयां देश की उन्नति के लिए किसी भी प्रकार से अच्छी नहीं रहती। अत: #आरक्षण को #सम्मान की नज़र से देखना चाहिए।

रघुवीर प्रसाद मीना

Thursday, 12 December 2019

तीन छन्नी परीक्षण

rpmwu292
12.12.2019

तीन छन्नी परीक्षण 

*एक बार चाणक्य का एक परिचित उनसे मिलने आया और बोला - क्या तुम जानते हो कि  "मैंने तुम्हारे मित्र के बारे में क्या सुना है?"*
*चाणक्य ने उसे टोकते हुए कहा - "एक मिनट रुको।"*
*इसके पहले कि तुम मुझे मेरे मित्र के बारे में कुछ बताओ, उसके पहले मैं*
*तीन छन्नी परीक्षण* करना चाहता हूं।
मित्र ने कहा *"तीन छन्नी परीक्षण?"*
चाणक्य ने कहा - *"जी हां मैं इसे तीन छन्नी परीक्षण इसलिए कहता हूं क्योंकि जो भी बात आप मुझसे कहेंगे, उसे तीन छन्नी से गुजारने के बाद ही कहें।"*
*"पहली छन्नी है "सत्य "।*
*क्या आप यह विश्वासपूर्वक कह सकते हैं कि जो बात आप मुझसे कहने जा रहे हैं, वह पूर्ण सत्य है?"*
"व्यक्ति ने उत्तर दिया - *"जी नहीं,* *दरअसल वह बात मैंने अभी-अभी सुनी है और...."*
चाणक्य बोले - *"तो तुम्हें इस बारे में ठीक से कुछ नहीं पता है। "*
"आओ अब *दूसरी छन्नी लगाकर देखते हैं।*
*दूसरी छन्नी है "भलाई "।*
*क्या तुम मुझसे मेरे मित्र के बारे में कोई अच्छी बात कहने जा रहे हो?"*
"जी नहीं, बल्कि मैं तो...... "
*"तो तुम मुझे कोई बुरी बात बताने जा रहे थे लेकिन तुम्हें यह भी नहीं मालूम है कि यह बात सत्य है या नहीं।"- चाणक्य बोले।*
*"तुम एक और परीक्षण से गुजर सकते हो।*
*तीसरी छन्नी है "उपयोगिता "।*
*क्या वह बात जो तुम मुझे बताने जा रहे हो, मेरे लिए उपयोगी है?"*
"शायद नहीं..."
*यह सुनकर चाणक्य ने कहा*-
"जो बात तुम मुझे बताने जा रहे हो, न तो वह *सत्य* है, न *अच्छी* और न ही *उपयोगी*। तो फिर ऐसी बात कहने का क्या फायदा?"
निष्कर्ष :--- 
*"तो जब भी आप अपने परिचित, मित्र, सगे संबंधी के बारे में कुछ गलत बात सुने",*
ये *तीन छन्नी* परीक्षण अवश्य करें।

Wednesday, 11 December 2019

#CII_EXCON_2019_at_Bengaluru

rpmwu291
11.12.2019

#CII_EXCON_2019_at_Bengaluru

There was an impressive and the South Asia's largest #exhibition of #Construction_Equipments at 10th Excon organised by CII at Bengaluru from 10th to 14th December 2019.

Hon'ble Union Minister of Road Transport and Highways, Shri Nitin Gadkari and Hon'ble CM, Karnataka, Shri BS Yedurappa along with reputed Philanthropist Shri Ajimji Premji and other prominent personalities participated in the event.

Firms of 21 foreign countries were displaying their products, out of them Chinese were in large no. Our govt. and entrepreneurs can learn a lot from them.

I hope pace of building infrastructure will become faster in the days to come. Shri Nitin Gadkari told that earlier we were constructing about 3 Km road per day and now doing @ 30 Km per day and further it will be about 40 Km per day.

Govt. intend to spend about 6% of GDP on development of infrastructure and planned to invest 150 Lakh Crores in next five years.

Also govt. has legislated use of 8% plastic in road construction along with use of other waste items.
This year, CII instituted an #award for the #organisations that have done #exceedingly_well in the field of #providing_employment and #good_working_conditions for the #women. #Cummins_Ltd. won the #first_rank having 33% of women work force, even working in difficult fields of engineering.

One important thing I noticed was the #opportunity of jobs in #managing the #events along with that in the construction equipment sector. Younger generation can make #carrier choices in that.

Raghuveer Prasad Meena

Thursday, 5 December 2019

सरकारी कर्मियों में संवेदनशीलता व तत्परता जरूरी है, यदि नहीं है तो कर्मी भ्रष्टाचारी के समतुल्य है।

rpmwu290
04.12.2019

सरकारी कर्मियों में संवेदनशीलता व तत्परता जरूरी है, यदि नहीं है तो कर्मी भ्रष्टाचारी के समतुल्य है। 

सभी सरकारी कर्मचारी चाहे वे अधिकारी हो अथवा स्टाफ, उनसे  सरकार व देश के नागरिक अपेक्षा रखते है कि वे उन्हें दी गई जिम्मेदारियों को देश के नागरिकों के हित में सम्पूर्ण संवेदनशीलता के साथ तत्परता से निर्वहन करें।
सभी कर्मियों को उनका कार्य निश्चित रूप से समय पर संपादित करना चाहिए ताकि जिन नागरिकों के हित में कार्य हो रहा है उन्हें अनावश्यक विलम्ब की वजह से नुकसान नहीं उठाना पड़े। साथ में कार्य करते समय दूसरों की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील होने की भी जरूरत है।

बहुत से लोगों को यह कहते हुए सुना जाता है कि वे ईमानदार है किसी से कोई पैसे की लेनदेन नहीं करते हैं, परंतु ऐसे लोग यदि उनसे संबंधित कार्यों को संवेदनशील तरीके से समय पर नहीं करें तो वे उन लोगों को बहुत ठेस पहुंचाते हैं जिनका कार्य विलम्ब के कारण प्रभावित होता है। जो लोग आॅफिसियल कार्य निष्पादित करने में अनावश्यक विलम्ब करते हैं तो उनकी श्रेणी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के समतुल्य ही है।

अत: आवश्यक है कि हर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को उसकी ड्यूटी से सम्बन्धित कार्य को संपूर्ण संवेदनशीलता के साथ तत्परता से करना चाहिए और कार्य करते समय मन में यह भावना होनी चाहिए कि मेरे समय पर जल्दी कार्य करने से दूसरे व्यक्तियों को कितनी जल्दी लाभ मिल सकता है अथवा उनको हो रहे या होने वाले नुकसान को कितना कम कर सकता हूं।

अत: तत्परता व संवेदनशीलता महत्वपूर्ण है।

रघुवीर प्रसाद मीना