Tuesday, 6 November 2018

जयपुर मंडल का रिनोवेटेड कंट्रोल ऑफिस।

rpmwu150
06.11.2018

जयपुर मंडल का रिनोवेटेड कंट्रोल ऑफिस।
जयपुर मंडल के कंट्रोल ऑफिस को अभी हाल में पूर्ण रूप से रिनोवेट किया गया है, जिसमें निम्नलिखित कार्य मुख्य रूप से किए गए -
1. संपूर्ण ऑफिस की फॉलस् सीलिंग की हाईट जोकि एक पुरानी अनुपयोगी एयर डक्ट के कारण बहुत कम थी उसको हटाकर, हाईट बढ़ाई गई। बड़ी हुई हाइट में ग्लास पार्टीशन लगाया गया, जिसके कारण गैलरी जिसमें साधारणत: अंधेरा रहता था उसमें बगल के कमरों से लाईट आने के कारण अपने आप प्रकाशमान हो गई।
2. संपूर्ण ऑफिस में टाइल्स बहुत पुरानी हो चुकी थी एवं उनका कलर भी डल था, उन्हें ब्राईट शेड़ की बडी़ विट्रीफाईड़ टाईलों से बदलवाया गया। टाईलस् के नीचे फ्लोर में विधुत व टेलिफ़ोन/इंटरनेट के वायरस् व केबलस् प्लानिंग से डाले गये।
3. कंट्रोल ऑफिस में वायरस् एवं केबलस् भलीभांति नहीं लगे हुए थे, एक जगह से दूसरी जगह फाॅलस् सीलिंग के ऊपर से जाने के कारण उनका लोड़ उस पर आ रहा था। इन्हें अच्छे तरीके से केबल ट्रे में डाला गया। कौन सा वायर या केवल किधर जा रही है, अासानी से मालूम किया जा सकता है। साथ ही इनका लोड फॉलस्  सीलिंग पर नहीं आएगा।
4. कंट्रोल ऑफिस का फर्नीचर अलग अलग तरह का और काफी पुराना था उसके स्थान पर कस्टमाईजड़ मॉड्यूलर फर्नीचर बनवाया गया और साथ ही में सभी स्टाॅफ को अच्छी मूवेबल कुर्सियां उपलब्ध करवाई गई।
5. कई स्थानों पर  दीवारें थी उन्हें हटाकर  ग्लास पार्टीशन बनवाए गए जिसके कारण  कार्य करने  का एक जोरदार माहौल तैयार हो गया है।
6. मुख्य दरवाजों पर एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है  जिससे केवल अधिकृत व्यक्ति ही कंट्रोल में फिंगर प्रिंट्स  के माध्यम  से प्रवेश कर सकते हैं।
जो लोग रेलवे के कंट्रोल से परिचित है वे समझ सकते हैं कि एक वर्किंग रेलवे कंट्रोल में इतना कार्य करवाना कितना मुश्किल है, परंतु हमारे अधिकारियों और स्टाॅफ सभी ने मिलकर इस चैलेंज को स्वीकारा और कंट्रोल के रिनोवेशन के कार्य को सम्पूर्ण करने में पूर्ण सहयोग दिया।
जयपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सौम्या माथुर की पहल एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा श्री आर एस मीना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री केके मीना, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आरके गुडेश्वर, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री आरके शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर एस्टेट श्री डीएल गर्ग, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री राजकुमार, वरिष्ठ मंडल फाइनेंस मैनेजर श्रीमती अभिलाषा झां मिश्र,, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री नरेंद्र सेहरा, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक श्री दिलीप सिंह, सहायक अभियंता श्री के के शर्मा, सहायक विधुत इंजीनियर एमएल गुप्ता व उनके डिपार्टमेंट के अधिकारियों और पर्यवेक्षकों का बहुत योगदान रहा है। कंट्रोल में कार्यरत पर्यवेक्षक श्री मदन सिंह चौहान, श्री हनुमान सिंह, अखिल गुप्ता, महेश शर्मा व एसके शर्मा की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। इनके साथ साथ जितने भी लोग कंट्रोल में कार्यरत हैं उन्होंने करीब 2 माह कार्य चलने के दौरान धूल मिट्टी भरे वातावरण में कार्य किया और परेशानी का सामना उठाया। सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
रघुवीर प्रसाद मीना
अपर मंडल रेल प्रबंधक (आॅपरेशंस)
जयपुर मंड़ल, उत्तर पश्चिम रेलवे।

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.