Saturday, 13 November 2021

फिल्टर से सीख : प्रभावी बनें

rpmwu438 dt.13.11.2021

प्रत्येक इंजन से पूर्व एयर, डीज़ल व ल्यूब ऑयल सिस्टमस्, जिनसे इंजन चलता है, में फिल्टर लगे रहते है। उनका प्रमुख कार्य क्रमशः एयर, डीज़ल व ल्यूब ऑयल में उपस्थित अवांछनीय अवयवों की इंजन में एन्ट्री को रोकना होता है। यदि फिल्टरस् ऐसा नहीं कर पाते है तो इंजन गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त होकर खराब हो सकता है।

इंजन के लिए जिस प्रकार फिल्टरस् का बहुत महत्व रहता है उसी तरह हर आर्गनाइजेशन के हेड के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी निभा रहे प्राधिकारियों (अधिकारियों, मैनेजरस्, निरीक्षकों व पर्यवेक्षकों) का महत्व होता है। आर्गनाइजेशन में यदि प्राधिकारी उनके स्तर के कार्यों नहीं करें एवं उन्हें ऊपर की अथॉरिटिज् को भेजते रहे तो यह ऐसा होगा जैसे फिल्टरस् काम करना बंद कर दे। ऐसी स्थिति में ऊपर की अथॉरिटिज् के पास बेवजह कार्यभार बढ़ जायेगा और वे कम महत्व की चीजों में व्यस्त रहेंगे, जिससे आर्गनाइजेशन की एफिशियेंसी पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। 

वास्तव में जरूरत है कि आर्गनाइजेशन में हर प्राधिकारी उसके रोल को सही रूप में समझे एवं उनकी जिम्मेदारियों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करें ताकि सिस्टम एफिशियेंटली काम करें। अपने स्तर पर हैंडल कर सकने वाली चीजों को आगे भेजने वाले लोग उन फिल्टरस् की तरह है जो प्रभावहीन हो चुके है। अत: अपने आप की वैल्यू करते हुए जो निर्णय हमारे स्वयं के स्तर पर हो सकते है उन्हें हमें स्वयं ही करने चाहिए। अपने आप को प्रभावी बनायें। 

Value the self and handle the things that are to be dealt at our own level. Do not create impression that people brand you as "unloadable". 

सादर 
रघुवीर प्रसाद मीना

3 comments:

Thank you for reading and commenting.