Tuesday 15 September 2020

Happy Engineers' Day : 15th September


                                             
(rpmwu381 dt.15.09.2020)
विश्व में #इंजीनियरस् ने #मानव_जीवन को #सुलभ एवं #सुखद बनाने के लिए अनेकों #इंफ्रास्ट्रक्चर, विभिन्न #मशीनों, #सेटेलाईट व #आईटी का #आविष्कार किया है। अपने आसपास देखोगे तो लगेगा कि मनुष्य के काम में आनेवाली हर चीज, इंजीनियरस् की मेहनत और लगन का ही परिणाम है।

विदेशों के सफल इंजीनियरस् की भाँति भारत के इंजिनियरस् को भी #स्वयं_के_हाथ_से_काम करने में #गर्व महसूस करना चाहिए ना कि केवल साहब बनकर आदेश देने में। यदि हमारे देश के इंजिनियरस् स्वयं के हाथ से काम करने को अच्छा समझने लगेंगे तो किये जाने वाले कार्यों की #गुणवत्ता_बेहतर होगी और #देश_की_प्रगति  को #गति मिलेगी।

इसी प्रकार #आम_नागरिकों को भी चाहिए कि वे साहब कल्चर से बाहर आकर #स्वयं_के_हाथ_से_काम_करने_वाले_व्यक्तियों को #ज्यादा_इज्जत की नजर से देखें व उनका #सम्मान करें।

रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.