Sunday, 19 May 2019

दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम हेतु #त्वरित व #सख्त #सजा की जरूरत है।

rpmwu228
18.05.2019

#दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम हेतु #त्वरित व #सख्त #सजा की जरूरत है।

दुष्कर्म की घटनाओं में दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है ताकि दूसरे लोगों को यह भय रहे कि ऐसे कार्य करने से किस प्रकार की सजा मिलने वाले है।
जो लोग इस प्रकार के दुष्कर्म में शामिल है वे #पागल #कुत्तों के समान है जो किसी भी चलते राहगीर को काट सकते हैं। ऐसे लोगों को इलाज वही होना चाहिए जो पागल कुत्तों का इलाज होता है। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और साथ में ऐसे लोगों की संपत्ति को भी जब्त करने के प्रावधान होना चाहिए ताकि लोगों में भय रहे और गलत काम करने से डरे।
सरकार, सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस, डॉक्टर, न्यायपालिका सभी को मिलकर ऐसे घिनौने कृत्य के विरूध्द एकजुट होकर सख्त रूख का संदेश देने की जरूरत है। ऐसे प्रकरणों में जो लोग या राजनेता दोषियों का बचाव करने के प्रयत्न करते हैं उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दोषी लोगों को बचाने से पहले उनके मन में भय रहे।
रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.