rpmwu380 dt. 11.08.2020
अमेरिका में इंडिजिनस लोगों के साथ भयंकर अत्याचार हुआ। भली-भांति एवं अच्छी तरह से सेटल्ड 5 आदिवासी समुदायों को मिसिसिपी नदी के पश्चिम में जबरदस्ती डंडे व बंदूक की नोक पर डिस्प्लेस कर दिया गया। ऐसी परिस्थितियों में आदिवासियों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा, ठंड व बीमारी की वजह से बहुत सारे आदिवासी मारे गए थे। उनके संसाधनों को लूटा और उन्हें ऐसी जगह जाने को मजबूर कर दिया जहां पर संसाधन नहीं थे अथवा रहने में भयंकर परेशानी थी। एक कानून बनाकर इस प्रकार का अत्याचार करना घोर निंदनीय है।
इस वीडियो लिंक को अवश्य देखें और समझे कि किस प्रकार से इंडियन कहे जाने वाले अमेरिकी आदिवासियों के साथ बाहर से आने वाले लोगों ने कितना अत्याचार किया।
हमारे देश में भी यदि देखा जाए तो पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में जहां सबसे उपजाऊ भूमि है वहां पर आदिवासियों की संख्या लगभग नगण्य होना यह सिद्ध करता है कि उपजाऊ भूमि से आदिवासियों को जंगलों की ओर धकेला गया।
आवश्यकता है कि हम भूतकाल से सबक लें कि ऐसा अत्याचार आखिर क्यों हो पाया? उसका एक कारण यह रहा होगा कि इंडिजिनस लोग जहां भी रहते थे वे बाहर से आने वाले लोगों की तुलना में कम चालाक थे व तकनीकी में पीछे थे। ऐसा आखिर क्यों हुआ? इस विषय में अपने विचार अवश्य व्यक्त करें?
सादर
Raghuveer Prasad Meena