rpmwu113
30.07.2017
हमारे समाज में अच्छे पढेलिखे, बेहद अनुभवी व समझदार सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। श्री प्रभुदयाल मीना व श्री पृथ्वीराज मीना, दोनों भारतीय प्रशासनिक सेवा, भीलवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमेशचंद्र मीना व कई अन्य दिनांक 31.07.2017 को सेवानिवृत्त होने जा रहे है।
आने वाले दिनों में ऐसे महानुभावों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। आवश्यकता है कि ऐसे सभी लोगो के अनुभव व एनर्जी का समाज हित में सदोपयोग हो। देखने में यह भी आया है कि कई लोग सेवानिवृत्ति के पश्चात या तो स्वमं के परिवार के कार्यों या धार्मिक अंधविश्वास के प्रदुषण में इतने व्यस्त हो जाते है कि वे समाज से और अधिक कटआॅफ हो जाते हैं।
समाज को भी चाहिये कि एेसे अनुभवी लोगों को आदर दें ताकि उनके मन में समाज सेवा हेतु और जिज्ञासा जाग्रत हो।
कृपया सभी अपने अपने विचार व्यक्त करें कि किस तरह समाज, सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों से अघिक से अधिक लाभान्वित हो सके।
रघुवीर प्रसाद मीना
आने वाले दिनों में ऐसे महानुभावों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। आवश्यकता है कि ऐसे सभी लोगो के अनुभव व एनर्जी का समाज हित में सदोपयोग हो। देखने में यह भी आया है कि कई लोग सेवानिवृत्ति के पश्चात या तो स्वमं के परिवार के कार्यों या धार्मिक अंधविश्वास के प्रदुषण में इतने व्यस्त हो जाते है कि वे समाज से और अधिक कटआॅफ हो जाते हैं।
समाज को भी चाहिये कि एेसे अनुभवी लोगों को आदर दें ताकि उनके मन में समाज सेवा हेतु और जिज्ञासा जाग्रत हो।
कृपया सभी अपने अपने विचार व्यक्त करें कि किस तरह समाज, सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों से अघिक से अधिक लाभान्वित हो सके।
रघुवीर प्रसाद मीना