rpmwu437 dt 09.11.2021
व्यक्ति को स्वयं की योग्यताओं को भरपूर उपयोग में लेना चाहिए अन्यथा उनका कोई महत्व नहीं है। जो लोग योग्यताओं का सही चीजों में उपयोग नहीं करते है वे स्वयं, समाज, देश व संसार सभी का नुकसान करते है।
आज अनेकों महत्वपूर्ण चीजें जैसे बिजली, पेट्रोलियम तेल, मोटर वाहन, कम्प्यूटर, मोबाइल, सेटेलाईट, इंटेरनेट, वैक्सीनस्, मैडिकल इक्यूपमेंटस् इत्यादि की खोज विदेशों में हुई है और हम उनका उपभोग कर रहे है। हमें भी चाहिए कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करें और नई तकनीक ईजाद करे।
व्यक्ति उसकी योग्यताओं व कौशल को बढ़ा भी सकता है। परन्तु लोग नासमझी व अंधविश्वासों के कारण ऐसा नहीं करते है और अपने आप को जीवन भर अयोग्य मान बैठते है। विचार करके व मेहनत से हर कोई अपने आप को योग्य बना सकता है और योग्यता का उपयोग कर सकता है।
सादर
रघुवीर प्रसाद मीना
Very nice message
ReplyDeleteइंसान के पास किसी क्षेत्र में चमकने और अपनी पहचान बनाने की क्षमता है। आपका काम अपने विषय को खोजना, उत्कृष्टता प्राप्त करना और एक स्थायी विरासत का निर्माण करना है।योग्यता आपको शीर्ष पर पहुंचा सकती है, लेकिन इंसान को वहां रहने के लिए चरित्र की आवश्यकता होती है।ओर 🙏 चरित्र इंसान के देनिक जीवन शैली ओर कठिन परिश्रम पर टिका हुआ है 🙏💐 प्रिय सर आज कि दुनिया में ऐसी बिचार धारा बहुत बिरल है
ReplyDeleteसही एवम् सटीक यथार्थ चित्रण किया है आपने।
ReplyDeleteमाना कि अंधेरा घना है लेकिन फिर भी दीपक जलाना कब मना है......!
बिना अभ्यास और बिना प्रयास के नवीन खोजों ,शोध कार्य और ऊंचाइयों को छू पाना नामुमकिन सदृश था ,है और रहेगा इंसान के लिए