Friday 22 October 2021

वैल्यू (Value)

rpmwu434 dt. 22.10.2021

What is the value of a pen? The straight answer is that the pen should be able to write otherwise it is useless. पेन की वैल्यू क्या है? इसका साधारण जबाव है कि पेन लिखने योग्य हो। जो पेन लिख नहीं सके, वह बेकार है चाहे वह कितना भी सुन्दर या महंगा व अन्य गुणों से युक्त हो। 

उक्त छोटी सी बात से जीवन की बड़ी से बड़ी आकांक्षा का सही जवाब मिलने में दिशा मिल सकती है। यदि किसी व्यक्ति से आपको मदद की बहुत उम्मीद है और वह योग्य व सही स्थिति में होने के बावजूद भी आपकी मदद नहीं करता है तो आपके लिए उसकी कोई वैल्यू नहीं है। ऐसा व्यक्ति आपके लिए उस पेन के समान है जो लिख नहीं सकता है। वह आपके लिए असेट नहीं लायबिलिटी है। 

इसी प्रकार जो लोग उनके आर्गनाइजेशन के लिए सकारात्मकता से काम नहीं करें वे भी बिना लिख सकने वाले पेन के समान है। 

जो पेन लिख नहीं सकते है उन्हें ज्यादा संख्या में इकट्ठा करने में कोई समझदारी नहीं है। अत: जो लोग समय पड़ने पर काम नहीं आये उनको नहीं लिख सकने वाला पेन समझे और तदनुसार ही उनसे दूर रहने में भलाई है।

सादर 
रघुवीर प्रसाद मीना 

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.