rpmwu222
13.04.2019
मुझे लगता है कि चुनाव के दिन यदि हम लोग अपने अपने गांव के बूथो पर वेटिंग की व्यवस्था देखें एवं उम्मीदवार से बिलकुल भी पैसा नहीं ले तो चुनाव जीतने के बाद सांसद आपके गांव को विशेष तौर पर याद रखेगा और जब गांव का कोई भी व्यक्ति सांसद के पास जायेगा तो वह उस गांव व गांव के हर व्यक्ति को विशेष स्थान देगा। ऐसा होने पर सांसद पूर्ण ईमानदारी से करेगा लोगो की मदद।
कोई भारी खर्चा नहीं है, कुछ ही लोग मिलकर इस खर्चे को वहन कर सकते हैं। ऐसा करना DAP पर किये जाने वाले खर्चे से बेहतर व समाजहित में ज्यादा उपयोगी रहेगा।
मैं ऐसा करने हेतु तैयार हूँ। कृपया बतायें कौन कौन इस बात से सहमत है व ऐसा करेगें। ऐसा करने से #ईमानदार #राजनीतिक #जागृति की #शुरुआत होगी और #गांव की #ब्रांड #वैल्यू #बढ़ेगी।
रघुवीर प्रसाद मीना
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.