rpmwu176
19.12.2018
हम सभी ने अपने जीवन में देखा है कि पहले घर के बड़े बुजुर्ग जो बोलते थे, बच्चे वैसा ही करता थे। परंतु सोशल मीडिया व आईटी के जमाने में अब चीजें एकदम बदल गई है। बच्चे घरवालों को फोटो या वीडियो के प्रूफ के साथ चीजें दिखा कर बड़ों की सोच बदल देते हैं।
पुराने जमाने में घर का बड़ा व्यक्ति जो कहता था लोग उसी को वोट देते थे अब घर की नई बहू या बेटा या बेटी बड़ों की सोच को प्रभावित कर बदल देते हैं और बड़े वही करते हैं जो कि युवा सलाह देते हैं।
इस बदले जमाने में सोशल मीडिया और युवाओं का बहुत महत्व हो गया है। इस महत्व को समझते हुए युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे चीजों को भलीभांति समझ कर ही ठोस ओपिनियन बनाएं और घर के बड़े बुजुर्गों तथा दूसरों के साथ तर्क पूर्ण रूप से उसे शेयर करें ताकि अच्छे लोगों को आगे बढ़ाने में उनकी सोच अहम् रोल अदा कर सके।
रघुवीर प्रसाद मीना
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.